योगेश गवरी
रिगनोद नगर के समीप गांव मवडी में कल रात्रि के लगभग 10बजे के करीब आपसी रंजीश चलते गोली मार कर हत्या को अनजाम दिया जो एक दिल दहलाने वाली एक सनसनीखेज़ मामला हैं जिसमें गांव के पंच बाबु अमलियार की हत्या होने के पिछे गांव के ही कुछ युवकों ने पंच पर अचानक बंदूक से फायर कर दिया। हालांकि पंच आरोपियों से बचने की कोशिश की व खेत की और भाग किंतु आरोपियों ने झगडे की बात को लेकर फायर किया। जिससे पंच को गर्दन सहित छाती पर छर्रे लगे, छोटा भाई व परिजन गंभीर अवस्था में युवक बाबू पिता हटटू उम्र 31 साल को रात्रि के समय ही , सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में पहले कुछ लोगों ने अफवाह फैलाते हुए गांव में बदमाशों के घुसने की सूचना दी, किंतु जब पुलिस टीम मौके पर ,पहुंच कर गांव के लोगों सहित मृतक के परिवार से चर्चा की तो रंजिश के चलते हत्या की बात सामने आई है। रिंगनोद चौकी प्रभारी,प्रशांत पाल से चर्चा, के दौरान बताया गया कि,यह मामला आपसी रंजिश का है जिसके चलते हुए गांव के कुछ युवक ,द्बारा बाबू अमलियार की ,गोली मारने से हत्या हुवी ,मृतक के पिता की रिपोर्ट के अनुसार नामजद ,प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, एसपी आदित्य प्रताप के निर्देशन के अनुसार एक टीम का गठन किया गया है ,और जांच पूर्ण ,निष्पक्षता से की जाएगी,,जल्द ही इस मामले कीतह तक पहुंचने का प्रयास करेंगे