थांदला- श्री विश्वकर्मा पँचाल विकास मंच झांबुआ अलीराजपुर की एक बैठक का आयोजन बीते दिनों में थांदला के एक निजी गार्डन में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वानुमति से चुने गए समाज के श्री जगदीश पँचाल को अध्यक्ष के रूप में शपथ समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैयालाल पँचाल राणापुर द्वारा दिलवाई गई
जिसमे मुख्य अतिथि मांगीलाल पँचाल काकनवानी,बाबूलाल पँचाल झांबुआ,शंकरलाल पँचाल भगोर,थे
समाज के अध्यक्ष के रूप में शपथ लेते ही श्री जगदीश पँचाल द्वारा समाज के लिए संकल्प पत्र समाज के सामने प्रस्तुत किया जिसमें सामाजिक कुरूतियो को दूर करने जिसमे अनेक प्रथाएं जो समाज को कमजोर कर रही है उन्हें दूर करना साथ ही समाज मे उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावे के लिए समाज की ओर से मदद करना प्रति वर्ष समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मनित करना सामूहिक विवाह संपन्न करवाना समाजिक वितीय फण्ड को बढ़ाकर समाजिक सोसायटी का गठन कर जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद देना इसी तरह अन्य कई योजना समाज के हितों की बनाकर समाज के सामने प्रस्तुत की
शपथ लेते ही श्री विश्वकर्मा विकास पँचाल मंच के अध्यक्ष द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष रणछोड़ पँचाल काकनवानी,कांतिलाल पँचाल परवलिया, प्रवीण पँचाल कल्याणपुरा,नारायण पँचाल अगराल,श्यामलाल पँचाल खयदु,इंदरमल पँचाल भाबरा,इस तरह 6 उपाध्यक्ष बनाए गए इसी तरह कार्यकरिणी सदस्य के रूप में मनोज पँचाल थांदला,प्रवीण पँचाल भगोर,जितेंद्र पँचाल झांबुआ,गगन पँचाल कल्याणपुरा,हरीश पँचाल परवलिया, परमानंद पँचाल थांदला, मुकेश पँचाल थांदला, अनिल पँचाल मेघनगर,भरत पँचाल पारा,प्रकाश पँचाल कल्याणपुरा,राजेन्द्र पँचाल खयदु, को बनाया गया कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र पँचाल द्वारा किया व आभार हरीश पँचाल द्वारा माना गया