परिवेश पटेल रायपुरिया
विधायक के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान है 20 दिनों से डॉक्टर पर पदस्थ नहीं है उसी को लेकर विधायक के द्वारा सीएमएचओ को भी फोन लगाया गया और तत्कालिक में स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ को पदस्थ किया जाए अर्थात 2 दिन के अंदर में डॉक्टर यहां पर पदस्थ नहीं किया गया तो 10 से 12 दिन के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा विधायक के द्वारा वहां पर पदस्थ इस महिला के द्वारा बताया गया कि यहां पर रात में हमारे सोने के क्वार्टर भी नहीं है रात में चौकीदार भी नहीं है यहां पर अकेले में हॉस्पिटल संभाल रही हूं विधायक के द्वारा कलेक्टर को फोन किया गया कि कल की तारीख में डॉक्टर को पदस्थ किया जाए विधायक का कहना है कि शिवराज मामा स्टेज पर आकर बड़ी-बड़ी बातें करता है और कहता है कि मेरे मामा मेरे भांजे भांजे के लिए यह योजना करूंगा यहां पर आकर तो देखें कि क्या इस योजना सत्य है
विधायक ने कहा कि में इस मामले को भोपाल विधानसभा में भी उठाऊंगा और बताऊंगा की मेरी विधनसभा में स्वास्थ्य सुविधाओ के क्या हाल है रायपुरिया पेटलावद क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव होने के बाद भी यह स्थिति हो रही है ।