एसओएफ परीक्षा में आंबुआ की कृष्णकांत जायसवाल की नन्हीं बालिका नव्या जायसवाल ने विगत दिनों हुई साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की परीक्षा में प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया था ! जिसका वॉइस ऑफ झाबुआ एवं दैनिक भास्कर मैं प्रमुखता से समाचार के माध्यम से नव्या को बधाई का समाचार प्रकाशित किया था ! जिस पर अलीराजपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर मैं नन्ही बालिका को पुरस्कृत करने की योजना बनाई और अलीराजपुर की अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड़ को आंबुआ स्थित नव्या के निवास पर भेज कर उसे स्कूल सामग्री देकर सम्मानित करवाया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ! इस सम्मान पर माता-पिता के अलावा इष्ट मित्रों एवं रिश्तेदारों द्वारा नन्ही बालिका नव्या को बधाई प्रेषित की !