वॉइस ऑफ झाबुआ से अक्षय चौहान की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत खवासा द्वारा सप्ताहिक पशु शुल्क एवं पंजीयन एव हाट बाजार में लगनी वाली दुकान बैठक व्यवस्था लिए बोली लगाई गयी। जिसमे 121000 से बोली चालू हुई व आखरी 275000 पर खत्म हुई
वही बाजार की बोली 141000 से चालू हुई जो आखरी तीन लाख 55000 पर खत्म हुई। हाट बाजार की बोली लगाने 7 उमीदवार थे ,जिसमे पशु हाट आनंदीलाल सिसोदिया ने 275000 व बाजार में लगने वाली दुकान की बोली भानु प्रताप सिंह गेहलोत द्वारा 3,55,000 में ली। 2023 का शुल्क अब इन दोनो व्यक्ति द्वारा वसूला जाएगा।।
देखिए आदेश में ये नियम का पालन करना रहेगा जरूरी