दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर
जिले में जिस तरीके से शासकीय भूमि में गैर कानूनी तरीके से नेताओ और प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से जिले में शासकीय भूमि में पाई जाने मिट्टी गिट्टी और रेत जेसी प्राकृतिक संपदा को जिले के बाहरी ठेकेदार जिले के लोगो के साथ मिलकर चोरी कर अपनी मर्जी से रोड और अन्य भवन निर्माण में उपयोग कर रहे है ।जिले के जिला कलेक्टर महोदय इस जिले में हो रहे इस बड़े सिंडिकेड की जांच करावे जिला खनिज विभाग के अधिकारी अपनी मौन स्वीकृति देकर जिले में मिट्टी और गिट्टी और रेत जेसी संपदा का दोहन करवाने में अवेध रूप से लगे लोगो का सहयोग कर उनकी ओर अपनी तिजोरियां भर रहे है ।।लेकिन जिले के खनिज अधिकारी और कर्मचारी जिले में कही भी भ्रमण नही करते बस जिला मुख्यालय में बैठे बैठे पुलिस और वन्य विभाग और राजस्व विभाग द्वारा पकड़े गए अवेध वाहनों का दंड भरवाने के लिए तत्पर रहते है जिससे उनकी ऊपरी आमदनी होती हो ।शासन और देश को राजस्व और आर्थिक नुकसान हो उसकी कोई भी चिंता नहीं है ।।जिले में आए सड़क ,डेम ,पुल ,पुलिया ,तालाब ,शासकीय भवनों के निर्माण में जिस क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है वहा की मिट्टी ,गिट्टी ,और रेत चोरी कर अपना काम आसानी से कर तो रही है लेकिन गरीब अनपढ़ आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी ग्रामीण लोगो की अनभिज्ञता का फायदा उठा रही है ।ग्रामीण क्षेत्रों में बिना शासकीय अनुमति के बिना ही सब काम किए जा रहे है जिले का कोई भी क्षेत्र चोरी से अछूता नहीं है ।क्योंकि जिले के प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी गांधारी की तरह अपनी आंखो पर पट्टी बांधकर अपनी नौकरी या अपनी जवाबदारी निभा रहे है ।।