रंभापुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत दिनांक 19 ,2 ,2022 थांदला विधानसभा 194 के अंतर्गत आने वाली ब्लॉक मेंघनगर की ग्राम पंचायत काजलीडूंगरी में घर चलो घर घर चलो अभियान की मीटिंग रखी गईं जिसमे समस्त आसपास ग्राम पंचायतों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए । कांग्रेस की सरकार में जो कार्य हुआ वहां कार्य जनता को घर घर जाकर बताएं एवं भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के काले कारनामे जनता को बताएं घर चलो घर घर चलो अभियान में उपस्थित हुए । क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भुरीया पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूरसिंह भुरिया, सरपंच राकेश भुरिया, आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष विजय डामोर, आईटी सेल मंडल अध्यक्ष लखन डामोर, पारसिंह डामोर, कालिया भूरिया, राकेश डामोर, दीनू डामोर, पप्पू सेहलोद दिलीप सेहलोद एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।