योगेश गवरी
रिंगनोद:- रिंगनोद नगर के समीप रतनपुरा में अज्ञात कारणों से किसान युवक की मृत्यु हो गई
रतनपुरा में अज्ञात कारणों से भीमा मेहताब सिंह की मृत्य हो गई है जानकारी के अनुसार भीमा रात्रि में खेत पर पानी सम्भालने जा रहा था पर रात्री में रास्ते में ही किसी अज्ञात कारण से मृत्यु हो गई प्रातः आने जाने वाले लोगो ने देखा तो तुरन्त रिंगनोद पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुँची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर ले जाया गया जँहा उसे मृत घोषित किया।रिंगनोद पुलिस चौकी प्रभारी प्रसांत पाल ने कहा कि सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सरदापुर में मृतक का पीएम करवाया है रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि मौत किस कारण हुई है