आजाद नगर परिषद ने लोगो को एक निश्चित एरिया में ही अपनी दुकानें सड़क पर लगाए इसलिए भाजपा की नगर परिषद और नगर परिषद अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर के मुख्यमार्ग में लाइन डालने का कार्य किया ,पूरे हिंदुस्तान में आजाद नगर परिषद जेसी गरीब नगर परिषद नही देखी जिसके पास सड़को पर लाइन डालने के लिए चुना तक खरीदने के लिए रुपया नही है नगर परिषद के अधिकारियों के आदेश पर आजाद नगर परिषद के कर्मचारी चुने की जगह नालियों में डालने वाले डीडीटी पावडर से ही लाइन डालते नजर आए।जबकि नगर परिषद की रोजाना रोड पर लगने वाली दुकानों की आय ही हजारों में है और मासिक और सालाना आय तो लाखो में है ।फिर भी नगर परिषद फटीचर हालत में।