झाबुआ। नगर के मध्य स्थित अटल काम्प्लेक्स में स्थित बी के ज्वेलर्स की दुकान पर साढ़े 3 बजे के लगभग कुछ ग्रामीण शादी की खरीददारी करने आये थे उस ही भीड़ में एक आदमी भी शामिल था.. तभी जेवरात देखते समय वो आदमी 500 ग्राम की चांदी की साकली चकमा देकर ले उड़ा… साकली की बाजार की कीमत 35 हजार के लगभग है.. दुकान संचालक ने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचना दी.. चोर सीसी टीवी में कैद है उस ही आधार पर पुलिस जांच करेगी।