अलीराजपुर
आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने अलीराजपुर दाहोद नाके पर स्थित टंट्या भील की आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत दिवस पर उनकी आदम कद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।इस मौके पर सुमसिंह रावत जिला युथ विंग अध्यक्ष राडिया पडियार जिला मीडिया प्रभारी रिंकेश पटेल सुनील तोमर वार्ड पार्षद उम्मीदवार सुरेश कनेश आदि कार्यक्रता मौजूद थे ।