कल्याणपूरा
किसान मोर्चा प्रदेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि शहरीकरण के बावजूद आज भी देश की 67 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। इस हिसाब से किसान मोर्चा का कार्यक्षेत्र सबसे बड़ा है। गांवों में रहने वाले लोगों से जुड़ना, उन्हें पार्टी के विचारों से और संगठन से जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण काम है उन्होंने कहा कि मोर्चा हर गांव तक अपनी पहुंच बनाए और वहां इकाई स्थापित करे क्योंकि हर गांव की अपेक्षाएं अलग तरह की होती हैं। मोर्चा कार्यकर्ता उनके हिसाब से निदान का प्रयास कर सकेंगे

पहले की सरकार सिर्फ नारे लगाती रही -खुमान बेहरा
किसान मोर्चा जिला महामन्त्री खुमान बेहरा ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ नारे लगाती रहीं, गरीबों-किसानों के लिए कोई काम नहीं किया। हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने उनके लिए आयुष्मान, प्रधानमंत्री आवास, हर घर शौचालय, उज्जवला, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं बनाई और लागू की। किसान मोर्चा संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाए और अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाए।
कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी उक्त कार्यक्रम में
मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्दर सिंह चौहान मोर्चा जिला अध्यक्ष कलमसिंग भाभोर जिला भाजपा महामंत्री सोमसिंग सोलंकी मंडल अध्यक्ष धन्ना धाक, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश राठौर हीरा हिहोर मानसिंग जी व जिले व मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुवे कार्यक्रम के अंत मे सहभोज किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मुकेश पाटीदार किया व आभार जिला महामंत्री खुमान बेहरा ने माना