जल जीवन मिशन नल जल योजना का संचालन करने युवाओं को दिया प्रशिक्षण जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति के नल जल प्रदाय योजनाएं बनाने का कार्य किया जा रहा है, नल जल योजनाओं का संचालन संधारण ग्राम स्तर पर समुदाय की भागीदारी के साथ ग्राम पंचायत के तहत गठित की गई ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा संधारण कार्यों के लिए स्थानीय ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में हर घर को नल से जल की सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है, जो 2023 तक पूरा किया जाना है। प्रत्येक गांव में पेयजल आधारित अधोसंरचना का निर्माण करने तथा नल योजना पूर्ण होने के बाद उसके रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की सुविधा होना आवश्यक है।
इसी उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित मानव संसाधन तकनीशियन की उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्यालय युवा कंपास हब ऑफिस खवासा मैं 35 युवाओं को इन योजनाओं के रखरखाव के लिए प्रशिक्षित किया गया तकनीकी दक्षता में प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को रोजगार के पर्याप्त एवं बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे इस प्रकार की गतिविधियों से जलापूर्ति प्रणालियों का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए समुदायों के बीच जिम्मेदारी व उत्तरदाई नेतृत्व विकसित करने में मदद मिलेगी एवं CLF अध्यक्ष मंजू कटारा एवं युवा कंपास से गजेंद्र सिंगाड, मनीषा कटारा, दीपक पाटीदार, जितमल कटारा का सराहनीय सहयोग रहा।