दिलीपसिंह भूरिया अलीराजपुर
प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह जी चौहान बड़े बड़े मंचो और मीडिया में जो कहते है वो करते कभी भी नही ,क्योंकि उनको लोग यूं ही घोषणा वीर नही कहते अभी बड़े मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा था की प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी आंखे खोलकर और कानो को साफ करके आज सुन ले जिस किसी भी विभाग या अधिकारी कर्मचारी की पेपर और चैनल में खबर छपी या खबर आई उसके खिलाफ कार्यवाही तुरंत और त्वरित होनी चाहिए । आम जनता की कोई भी शिकायत या परेशानी पेपर में छपी तो कार्यवाही तत्काल करे अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कार्यवाही नहीं करेगा तो में संयम कार्यवाही करूंगा लेकिन अलीराजपुर जिले में रोजना अधिकारियों और उनके भ्रटाचार की रोजाना सेकडो पेज खबरे आती है जिले में अवेध शराब अवेध रेत अवेध खनन और अवेध रूप से हर कोई कारोबार में लगा हुवा है।जिसकी खबरे रोजाना अखबारों टीवी चैनलों और पोर्टलों पर प्रकाशित हो रही।है जिले के जवाबदार अधिकारी और कर्मचारी हुवे भी मूकदर्शक बनकर बैठे हुवे है जिससे मामा जी और उनकी पूरी शासकीय पलटन बस आम जनता को उल्लू बनाकर सभा में नींद में सो जाती है।प्रदेश में रोजाना अधिकारी और कर्मचारी हर काम के लिए घूस मांगते है कोई 100 मांगता है कोई 200 मांगता है तो कोई 1000मांगता है लेकिन जिले में देने और लेने का जो काम खुल्ले आम होता है ।उसके समाचार भी प्रकाशित होते रहते है लेकिन कोई प्रभाव मुख्यमंत्री और जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को नही पड़ता अगर कोई भी आम नागरिक कार्यवाही के लिए इनको बोलता है भी उसकी सुनता कोई भी नही और उसको देखता भी कोई भी नही है इसलिए लोग घोषणाओं कोरी अफवाह ही समझती है ।