दोषी पुलिस कर्मियों पर धारा 302 में दर्ज हो रिपोर्ट परिवार के किसी एक व्यक्ति को मिले नोकरी और 50लाख रुपए का मुआवजा:- महेश पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस
बीते 72 घंटे पूर्व बाग पुलिस की फायरिंग में पुलिस से जान बचाने वाले युवा मुकेश वसुनिया के शव के बरामद होने के बाद उसके परिजन और पूरे गांव के लोग जोबट कुक्षी मार्ग पर दोषी पुलिस के खिलाफ धारा 302 के तहद रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर सड़क जाम कर बैठे हुवे थे की अचानक महेश पटेल के आने के बाद नारे बाजी शुरू हो गई है जोबट एसडीओपी दिलीप बिलवाल को तेचावनी देते हुवे महेश पटेल में धारा 302 के तहद रिपोर्ट दर्ज करने और परिवार में उसकी पत्नी को सरकारी नोकरी और 50लाख रुपए का मुआवजा भी देने की मांग रखते हुवे शव का पोस्ट मार्टम रोकवा दिया और कहा की अगर जोबट थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हूवि तो शव को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेजाकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे ।साथ ही भील समाज संस्थापक शंकर बामनिया ने कहा की अलीराजपुर के युवा को धार जिले की पुलिस और बाग थाने की पुलिस सोची
समझी साजिश के तहद हत्या कर रही है जिसका प्रमाण रणजीत गड़ के युवा मुकेश को दिनदहाड़े पुलिस द्वारा फायरिंग करते हुवे पीक्षा करते हुवे जब तक वह तालाब किनारे खड़ी रही जब तक मुकेश की मृत्यु नही हुवी मृत्यु के पश्चात मुकेश अगर अपराधी था तो उसके शव को क्यों लावारिश छोड़ अपना अपराध छुपाने के लिए पुलिस मौके से भाग गई ।और आदिवासियो को हिंदू कहने वाले लोग आज कहा है उनको सिर्फ सत्ता सुख की लालशा ने मोन धारण करवा दिया है सरकार के खिलाफ आवाज केसे बुलंद करे।