दिलीप सिंह भूरिया
शासकीय महाविद्यालय भाबरा( चंद्रशेखर आजाद नगर) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वावधान में 26 नवंबर यानी संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान दिवस की शपथ व व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुयी । व्याख्यान में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्रभारी प्राचार्य प्रो.एम.एस.डोडवा ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे अनोखा संविधान है। जिसमें सभी लिंग, जाति, धर्म, समुदाय के लोगों के लिए समानता, स्वतंत्रता की बात करता है ।साथ ही सभी विद्यार्थियों व महाविद्यालयीन स्टाफ को संविधान दिवस की शपथ दिलाई | मुख्य वक्ता प्रो. दिलीप गरवाल ने संविधान बनने का इतिहास बताया । कार्यक्रम का संचालन व संविधान की प्रस्तावना का वाचन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमलेश गणावा ने किया ।कार्यक्रम में डाॅ. रेशम बघेल, प्रो. संदीप बामनिया, प्रो. विजयकुमार अलावे, डाॅ. वीरसिंह बरडे़, बी.एल .भूरा, भरत भूषण मेवार,निलेश परमार, रोशनी भंवर, भाग्यश्री मसानी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । आभार डाॅ. नवनीत सांकला ने माना ।