रणजीत गढ़ थाना डैम मैं पुलिस से भागते हुए युवक ने छलांग लगाई बताया जाता है की बाग पुलिस द्वारा फायरिंग की गई जिसकी वजह से युवक पानी से भरे डेम में कूद गया जिसके बाद कुछ देर तक तो वह पानी मे तैरते हुए अपनी जान बचाते रहा पर आखिरकार तेरते हुए डूबने से उसकी मौत हो गई 2 दिन पश्चात आज रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और मुकेश के शव को बरामद किया गया।