VOICE OF झाबुआ से दिव्यांशु पाटीदार
मुस्कान एक्सप्रेस का शुभारंभ
थांदला:- महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री मति पुष्पा डोडियार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मुस्कान एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। मुस्कान एक्सप्रेस के माध्यम से गांव में गर्भवती माताओ, धात्री माताओ,बच्चों व अन्य समुदाय में पोषण जागरूकता को बढावा दिया जाएगा। एवं बच्चों व महिलाओ में पोषण की स्तिथि को कैसे बेहतर बनाया जाए। ब्लॉक समन्वयक मनिष केरावत द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया गया कि यूनिसेफ,AIH व आरंभ संस्था के सहयोग से ब्लॉक थांदला में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे अभी 13 गाँवो को अभी सम्मिलित किया गया है। मुस्कान एक्सप्रेस इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,जिसके माध्यम से गाँव में जाकर गर्भवती माताओ,धात्री माताओ व 0-2 वर्ष के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ हमारे नुक्कड़ नाटक टीम भी गाँव मे जाकर नाटक प्रस्तुत करेगी जिसमे गाँव मे प्रचलित कुप्रथाएं एवं मान्यताओं के चलते महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है ये नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करके इन भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।