सरदारपुर। क्षेत्र के सक्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से ग्राम भोपावर, बडोदिया एवं बिछिया मे विगत कई वर्ष से पेयjजल संकट की समस्या से परेशान ग्रामीणो को पेयजल समस्या से निजात मिलने वाला है विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से तीनो ही ग्राम मे रेट्रोफिटिंग एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना की विगत दिवस स्वीकृति मिली है जिसमे ग्राम भोपावर मे 300 लाख, बडोदिया मे 149.16 लाख एवं बिछिया मे 182.70 लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य होगा। नल जल योजना की स्वीकृति पर पूर्व सांसद प्रतिनिधी राजेन्द्र पुरोहित, कांग्रेस मण्डलम अध्यक्ष जगदीश ढाबे, बिछिया सरपंच कैलाश भूरिया, बडोदिया सरपंच जमुना गजेन्द्र भूरिया, भोपावर सरपंच विनोद सिंगार, शंभु चौधरी, नगर अध्यक्ष भोपावर गोपाल मारू, बडोदिया नगर अध्यक्ष भेरूलाल पाटीदार, जिला प्रवक्ता राहुल शर्मा, शांतिलाल पाटीदार, गोविन्द पाटीदार, भेरूलाल मारू, राकेश पडियार, विमल शर्मा, मदन मखोड, अमरसिंह अराडी, सोहन भूरिया, वजेराम सिंगार, विजय पण्डित आदि द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया गया।