मेघनगर। श्री महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में 27 फरवरी से 1 मार्च तक प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक स्थानीय मेघनगर से 5 किलोमीटर की दूरी श्री रामेश्वर सरकार हनुमान मंदिर रम्भा पुर में कथा प्रवक्ता आचार्य जयश्री दीदी द्वारा नानी बाई रो मायरो कपाट संगीतमय द्वारा किया जाएगा उक्त जानकारी महंत श्री राम तीरथ दास जी महत्यागी महाराज जी ने दी बताया कि प्रतिदिन प्रात 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक महारुद्र यज्ञ होगा जिसकी जजमान शांतिलाल जी बाकलिया एवं श्रीमती अनीता बाकलिया द्वारा किया जावेगा इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में एक कुंडी महारुद्र यज्ञ भी होगा संध्याकालीन के समय आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भजन मंडली द्वारा भी प्रस्तुति होगी एवं भंडारा आयोजन शाम को 4 से 7 बजे तक चलेगा उक्त कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु
श्रीरामचरितमानस युवा मंडल के संस्थापक सदस्य संजय श्रीवास वरिष्ठ सदस्य परामर्शदाता हरिराम जी गिरधारी अध्यक्ष प्रांजल शर्मा गणेश प्रजापत सुजान जी हाडा अमन प्रजापत राहुल मोदी राकेश परिहार राम सिंह ठाकुर अशोक बंधु नरेंद्र बृजवासी तुलसी ब्रजवासी राकेश शर्मा हार्दिक सोनी जय भोला ग्रुप के अध्यक्ष निलेश रुनवाल सागरमल जैन दिलीप जी ठाकुर मोनू लालवानी आदि भक्तजनों ने अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म के लाभ लेने की अपील की है