बाल श्रमिको से करवाई जा रही मजदूरी जिन बच्चो की उम्र पढ़ने लिखने की होती हे वही बच्चे आज मजदूरी कर रहे हे ग्राम पंचायत करवड़ मे रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मनरेगा द्वारा किया जा रहा काम करवड़ से सेमलपाड़ा रोड जो की करीब एक से दो किलोमिटर रोड बनाया जा रहा हे रोड की लागत करीब 14 लाख से 15 लाख की लागत से बन रहा हे जिसमे बाल श्रमिक जिनकी उम्र करीब 15 साल के आस पास के बच्चो से काम करवाया जा रहा हे जिसकी मजदूरी का पेसा किसके पास जा रहा हे यह पता नही हे प्रशासन के अधिकारियो से निवेदन हे इस कामो पर ध्यान दे ओर बालश्रमिको को मुक्त करे।