झाबुआ पेटलावद
पेटलावद जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामनिया के सचिव मुन्ना अरड को मुख्य कार्यपालन अधिकारी झाबुआ द्वारा निलंबित कर दिया गया है । मुख्य कारण कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बामनिया से प्राप्त होने वाली आय तथा व्यय का नियमानुसार अभिलेख सधारण नहीं करने , ग्राम पंचायत की निर्मित संपत्ति की विधिवत रूप से नीलामी नहीं कर मनचाहे तरीके से आवंटन करने,वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देश की अवहेलना करने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण नहीं कराने,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत निर्धारित लेबर बजट की पूर्ति नहीं करने, लक्ष्य अनुसार श्रमिक नियोजन नहीं कराने, आदि लापरवाही या करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।