ग्राम पंचायत बीसलपुर के ग्राम सलापाड़ा के मडू फलिया की बालिका सरला पिता मुकेश भूरिया (उम्र 17 साल के आसपास) ने तालाब के किनारे बने कुएं में गिरने से मौत हो गई । परिजनों द्वारा वॉइस ऑफ झाबुआ को बताया गया कि सरला मवेशी चराने के लिए गई हुई थी अचानक वह कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। सरला के माता पिता मजदूरी करने के लिए गुजरात गए हुए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है । हादसा 3 से 4 के बीच का बताया जा रहा है।