राणापुर। हिन्दू युवा जनजाति संगठन राणापुर ब्लॉक की बैठक राणापुर धान मंडी में सम्पन्न हुई, जिसमे उपस्थित हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिला अध्यक्ष रामसिंह भूरिया, सह संगठन मंत्री अकलेश रावत, जिला मीडिया प्रभारी भावेश सिंगाड़, जिला उपाध्यक्ष परमेश वसुनिया, वक्ताओं ने आदिवासी समाज मे हो रही कुरीतियां और दहेज प्रथा, विदेशी शराब को कैसे कम करे ऐसे कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात कही, दिन प्रतिदिन बढ़ते धर्मान्तरण को रोकने के लिए युवाओं को अपनी संस्कृति कैसे बचाई इन बात पर विशेष चर्चा हुई।
हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष एवं संगठन की सर्व सहमति से ब्लॉक अध्यक्ष विजय डामोर ने राणापुर ब्लॉक एवं समोई मंडल की कार्यकानी का गठन किया, जिसमे ब्लॉक महामंत्री हरीश बामनिया, उपाध्यक्ष राकेश सिंगाड, मीडिया प्रभारी मेहुल सिंगाड, एवं मंडल में समोई मंडल अध्यक्ष पंकज अजनार एवं मंडल के कई कार्यकर्ताओं दायित्व दिया गया।