सुरेश परिहार
सारंगी में संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती पर आज नगर में जुलूस निकाला गया दोपहर में मंदिर से एक वाहन में रविदासजी की प्रतिमा विराजित की इसके बाद समाजजनों ने जुलूस निकाला इसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए तो युवा ढोल व डीजे की थाप पर झुमते हुए चल रहे थे जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ बस स्टैंड पहुंचा यहां से जुलूस पुनः मंदिर के पहूंच कर समापन हुआ रामकिसन वर्मा ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें भाईचारा कायम रखने की सीख मिलती है। संत रविदास ने काम को महत्व दिया और गंगा स्नान के लिए कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा बताया कि पूरे विश्व में संत रविदास के अनुयायी है।
चौकी प्रभारी अशोक बघेल अपने स्टाफ के साथ पूरे नगर में जुलूस भ्रमण के दौरान साथ रहे।