आजाद नगर की सड़को पर फेले अतिक्रमण को हटाने के लिए आज आजादनगर भाभरा अनुविभागीय अधिकारी के साथ तहसीलदार और नगर परिषद अमला नगर की मुख्य सड़क पर एक की दुकानदार का सामान उठवाकर अनुविभागीय अधिकारी ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम खत्म कर दी जबकि नगर की सभी सड़के और मार्ग अतिक्रमण की चपेट में है पहले भी एक ठेला गाड़ी वाला गरीब दुकानदार बना था अनुविभागीय अधिकारी महोदया ने की थी भेदभाव पूर्ण कार्यवाही ।और आज भी की उसी तर्ज पर की कार्यवाही ।
नगर का व्यापारिक संगठन अमीर दुकानदार के सहयोग के लिए आगे आया जबकि गरीब दुकानदार के लिए नही आया कभी भी व्यापारिक संगठन आगे ,, नगर का व्यापारिक संगठन एक राजनेतिक पार्टी का गुलाम है जैसे ही उसके पक्ष के व्यापारी पर कार्यवाही हुवी व्यापारिक संगठन के पधाधिकारी अनुविभागीय अधिकारी महोदया के कार्यालय तक पहुंच गए जबकि एक गरीब चूड़ी वाले पर कार्यवाही की गई थी तब यह व्यापारिक संगठन कुंभकर्णीय नींद में सो गया था।