सब्जी वाली महिला को धमकाने वाला एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे उस महिला को धौस देते हुए वीडियो मे अशोक चौहान कहते दिखाई दे रहे थे, मै कह रहा हूँ गाड़ी हटा, जानती नही है मै यहाँ का साहब हुँ l
उस दिन तो साहब मात्र एक छोटा सा कर्मचारी था, पर उसे पता था कि मै यहाँ का साहब हु, उस दिन तो लोगो को चौहान साहब का तेश देख कर लग गया था की शर्मा जी की फाइल निपटना तय है और आखिर फाइल निपट गई और सब कुछ वही हुआ जो चौहान और मोटा भाई चाहते थे l नये आदेश के मुताबिक अशोक चौहान को सी एम ओ का चार्ज दिया गया है l
आदेश संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म.प्र . भोपाल के आदेश क्रमांक स्था – 1 / निलंबन / 298 / 2022/2806 भोपाल दिनांक 14.02.2022 से नगर परिषद पेटलावद जिला – झाबुआ में पदस्थ प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मनोज शर्मा को विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नही लेने शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में निकाय की प्रगति अत्यंत ही न्यूनतम होने , स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अन्तर्गत नगर में सतत भ्रण कर स्वच्छता रेकिंग में सुधार हेतु समुचित प्रयास नहीं करने तथा सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण नही कराये जाने से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण इन्दौर नियत किया गया है । उक्त स्थिति में नगर परिषद पेटलावद जिला झाबुआ में नियमित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में कोई अधिकारी कार्यरत नही होने से अतः नगर परिषद पेटलावद जिला – झाबुआ के प्रशासकीय कार्यो के निर्वहन के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार श्री अशोक चौहान , राजस्व उप निरीक्षक नगर परिषद पेटलावद जिला – झाबुआ को स्वकार्य के साथ – साथ आगामी आदेश तक के लिये अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है ।