मुकेश कुमावत
संयुक्त पत्रकार संघ द्वारा कालूखेडा के प्राचीन नाथुखेड़ी वाले बालाजी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम पत्रकारों द्वारा बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर माँ शारदा के चित्र पर मालाअर्पण किया गया। साथ ही पत्रकारों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सेनिको को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व पुष्प अर्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक अवधनारायण मालपानी ने कहा कि संगठन हमारी शक्ति है और इस शक्ति का उपयोग पत्रकारों के हित में करना हमारी जिम्मेदारी बनती है हमे एकजुटता के साथ संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। संघ के तहसील अध्यक्ष प्रफुल जैन कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। पत्रकार की कलम जनता की आवाज को बुलंद करती है। पत्रकारों के हित के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। अतिथियों का स्वागत कालूखेड़ा के पत्रकार मुकेशनाथ, राकेश मालवीय, रूप सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर सरंक्षक जेपी मालानी,शंभूलाल लोधा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में संघ द्वारा सभी पत्रकारों को बॉलपेन भेंट की गई।इस अवसर पर एजाज शेख,अभिषेक जैन,गौरव जैन,दीपक सांकला,सोमनाथ योगी,अर्जुन पाटीदार, सोमेश सांकला,महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रह्लाद पंवार,हेमंत सिंह,प्रह्लाद पंवार,मुकेश कुमावत आदि उपस्थित थे। संचालन जितेंद्र बावेल ने किया आभार सुनील जोशी ने माना।