सुनिल डामर
बामनिया में खाद विक्रेता द्वारा किसान से यूरिया खाद कि निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर किसान की शिकायत पर नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया। किसान द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा यूरिया खाद की एक बोरी लेने पर दुकानदार द्वारा मेरे से 380 रुपए लिए गए।दुकानदार का कहना है कि यूरिया खाद की प्रति बेग के साथ कंपनी द्वारा कल्चर खाद का पैकेट दिया जाता है उसके रुपए भी लिए गए थे।जबकि किसान का आरोप है कि 380 रूपए में मुझे केवल यूरिया खाद कि एक बोरी दी गई इसके अलावा साथ में किसी प्रकार का खाद का पैकेट नहीं दिया गया।
इस संबंध में नायब तहसीलदार द्वारा बताया कि पंचानामा बनाया है प्रतिवेदन बनाकर कृषि विभाग को भेजा जाएगा।