परिवेश पटेल
जंगली सूअरों से किसान हो गए हैं परेशान पकी हुई फसलों का कर रहे हैं नुकसान किसान राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि हमारे 2 बीघा के खेत पर चने की फसल बो रखी थी लेकिन सूअरों ने सभी चने चट कर दिये जंगली सूअरों की संख्या 30 से 40 बताई जा रही है अगर किसी एक खेत में एक साथ पहुंच जाए तो आधे से 1 घंटे में पूरा खेत साफ कर देते हैं उनको अगर किसान भगाने जाता है तो उल्टा किसानों की ओर दौड़ते हैं अब तो यह हालत हो गए है कि किसान अपनी पकी हुई फसल बचाने के लिए दिन रात खेतों पर ही रह रहे हैं क्योंकि उनकी मेहनत पानी में ना मिल जाए कई किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कभी प्रकृति हमारा साथ नहीं देती तो कभी ऐसे जांगली जानवर फसल को नष्ट कर देते हैं। किसान प्यारचंद पाटीदार बताते हैं कि यह जानवर जमीन के अंदर बोये हुये गराडू, शकरकंद को निकाल कर खा जाते हैं साथ में गेहूं की फसल मैं दौड़ लगाकर उनके ऊपर बैठ जाते हैं जिससे गेहूं में भी नुकसानी होना बताया जा रहा है मोहन पाटीदार ने बताया कि हमारे बागवानी के खेत अमरूद में भी नुकसानी कर रहे हैं। इन जंगली सूअरो से रायपुरिया बाईपास के कई किसान परेशान हो रहे हैं,जब इस विषय मे वनमण्डल अधिकारी रायपुरिया से चर्चा करने के लिए सम्पर्क किया तो उनके मोबाइल नम्बर कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था ।