कल्याणपूरा
कल रात्रि में कल्याणपुरा स्थित पुराने बस स्टैंड पर बीच बाजार में खड़े चार पहिया वाहन में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी इससे पूरा वाहन जलकर खाक हो गया
जब मकान मालिक पल्लूसिंह चौहान सुबह जल्दी अपना वाहन लेने आया तो देखा कि उनका वाहन तो पूरा जल चुका है जिसके बाद आसपास के रहवासी को जानकारी लगी तो वह भी सकते में आ गए कि बीच बाजार में इस तरह से वाहन जला देना यह तो कही न कही घोर लापरवाही दिख रही है ऐसे तो अब हमारे वाहन कैसे सुरक्षित रहेंगे जबकि यहाँ पुलिस द्वारा रात्रि गश्त भी की जाती है फिर इतनी बड़ी घटना हो जाना कहि न कही पुलिसिया गश्त पर सवालिया निशान खड़े करता है ??
क्या होगी उचित कार्यवाही
जिंहा कल्याणपूरा में इस तरह की घटनाएं आम बात है यहां छोटी बड़ी घटनाए लगातार घटती रहती है कुछ थाना प्रभारी ऐसे भी आए की उन्होंने इन असामाजिक तत्वों पर नकेल भी किसी थी अब देखते है नए थाना प्रभारी साहब क्या एक्शन लेते है ।