निर्मल मोठिया की रिपोर्ट
थांदला – काकनवानी थांदला के बीच जुलवानिया में मोटरसाइकिल (क्रमांक MP45MS0153) व कार ( क्रमांक GJ35H4935) आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । मोटरसाइकिल सवारों का नाम रोहित डावर निवासी राणापुर क्षेत्र व शिवराज डावर निवासी राणापुर क्षेत्र बताया जा रहा है। घटना के बाद घायलों को थांदला सिविल अस्पताल में लाया गया जहां से घायलों का प्राथमिक उपचार कर झाबुआ रेफर कर दिया है।